भोपाल गोल्ड-कैश कांड: दिव्या शर्मा के खुलासे से बढ़ी हलचल, 10 करोड़ का हिसाब नहीं दे पाईं

भोपाल गोल्ड कैश कांड नए राज सामने आने लगे हैं दिव्या शर्मा के जवाबों से लोकायुक्त संतुष्ट नहीं हुआ 10 करोड रुपए का हिसाब नहीं दे पाई।

  • लुक एट दिस सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या को बनाया कैसे का चौथा आरोपी
  • स्कूल फंडिंग ,महंगे लहंगे और प्लॉट खरीदी पर भी लोकायुक्त की नजर
  • ईडी और आईटी विभाग भी इस केस की गहराई से जांच कर रहे।

Bhopal Gold Case Scam : भोपाल का सबसे चर्चित गोल्ड कैश कांड में अब एक और नया नाम शामिल हो गया है। दिव्या शर्मा वह आरटीओ के पूर्व करोड़पति आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी है।और अब इस मामले में चौथी आरोपी बन गई है।लोकायुक्त ने उनसे शाहपुरा स्थित जयपुरिया स्कूल के 10 करोड रुपए के फंड को लेकर पूछताछ की है लेकिन वह इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई है। इसी के चलते लोकायुक्त ने उन पर भी भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर दिया है।

कौन-कौन है इस घोटाले में शामिल

इस मामले में पहले से ही तीन आरोपी थे सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर अब एक नाम और शामिल हो गया।जिसमें दिव्या शर्मा चौथी आरोपी बन गई है। जांच के दौरान सामने आया है कि जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी की डायरेक्टर सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा और उनकी पत्नी दिव्या शर्मा है। स्कूल के डायरेक्टर पद पर होने की वजह से दिव्या से पूछताछ की गई है लेकिन मैं 10 करोड रुपए के हिसाब को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पाई है।

14 लाख का लहगा और 19 लाख की जमीन

इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि नवरात्रि के दौरान दिव्या ने गरबा के लिए गुजरात से 14 लख रुपए का लहंगा खरीदा था।इसके साथ ही 2022 में ग्वालियर में एक करोड़ से ज्यादा कीमत की 2.6150 हेक्टेयर जमीन भी खरीदी है। जिसमें से जुलाई 2023 में 19 लाख की जमीन अपनी छोटी बहन रेखा को गिफ्ट कर दी गई है।

तीन कंपनियों की डायरेक्टर

इतना ही नहीं लोकायुक्त की जांच में यह भी सामने आया है कि दिव्या शर्मा तीन कंपनियों की डायरेक्टर है अविरल इंटरप्राइजेज, सुभ्रा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और स्काई लॉक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड।यानी सिर्फ जयपुरिया स्कूल ही नहीं बल्कि कई बिजनेस में भी यह एक्टिव थी।

क्या दिव्या की गिरफ्तारी होगी ?

अभी तो फिलहाल दिव्या को केवल आरोपी बनाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की इस मामले में जांच की जा रही है आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े कुलसी किया जा सकते क्या दिव्या की गिरफ्तारी की जाएगी क्या 10 करोड रुपए का रहस्य खुलेगा यह तो जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें:-मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख’ वाले बयान पर मचा बवाल – इस्तीफे की उठी मांग जानिए किसने मंगा इस्तीफा

Related Articles