Apple iPhone SE 4 Teaser : अगले हफ्ते iPhone SE 4 होगा लॉन्च,मिलेगे एडवांस फीचर्स और कैमरा,जानिए क्या होगी कीमत
- टीजर आईफोन SE 4 डिवाइस का
- 19 फरवरी को नया डिवाइस लॉन्च
- एडवांस फीचर्स,कैमरा, डिस्प्ले
Apple iPhone SE 4 Teaser : एप्पल जल्दी ही एक नया डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। एप्पल के सीईओ टीम को कितने नए फोन का ट्रेजर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। टीजर के अनुसार 19 फरवरी को नया डिवाइस लॉन्च होने जा रहा है यह टीजर आईफोन SE 4 डिवाइस का है।टिम कुक एक सॉफ्ट लॉन्च के द्वारा नए डिवाइस को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं।उन्होंने यह कहा है कि एप्पल फैमिली में नया मेहमान 19 फरवरी बुधवार को लांच किया जा रहा है।
आईफोन के फिचर्स
आईफोन SE 4 में डिस्प्ले की अगर बात करें तो 6.1 इंच का ओलेड डिस्पले दिया जा रहा है जो की आईफोन 14 में भी मिलता है।इसके साथ ही फोन में लेटेस्ट ए18 चिपसेट दिया जा रहा है।जिससे फोन में एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया जाएगा।फोन की डिस्प्ले को काफी मजबूत बनाया गया है।
आईफोन का कैमरा
आईफोन के कैमरे की बात करें तो बहुत ही लाजवाब और तगड़ा बनाया गया है।इस फोन में कैमरा सिंगल रियल कैमरा दिया जा रहा है। जो की 48 एमपी का होगा।यदि इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह तो और ही लाजवाब होगा। क्योंकि फ्रंट कैमरा 12 बी का दिया जा रहा है। जिसमें काफी क्लियर फोटो देखने को मिलेगी और आप बहुत ही अच्छा अनुभव करेंगे।
आईफोन की कीमत
आईफोन के इस मॉडल की कीमत की बात करें तो अभी इसकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।लेकिन एक लिक रिपोर्ट के मुताबिक फोन अमेरिकी बाजार में 499 डॉलर में लॉन्च किया जा रहा है।जो कि पिछले आईफोन एसी से $50 महंगा हो सकता है। भारत में इस फोन को ₹50000 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
पहले आईफोन SE साल 2016 में लॉन्च
हम आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने पहले आईफोन एसी साल 2016 में लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी आईफोन SE टू और आईफोन SE 3 को लांच कर चुकी है।पहले आईफोन एसी को कंपनी ने इवेंट में लॉन्च किया था। लेकिन वही बाकी दो का सॉफ्ट लॉन्च किया गया था