APAAR ID : APAAR ID को लेकर निजी स्कूलों में जारी हुए नोटिस, निर्देशो का पालन न करने पर होगी कार्यवाही,जानिए
- क्यों अपार आईडी अभी तक नहीं बनवाई
- स्कूल की मान्यता निलंबित हो सकती है
- 12 अंक का यूनिक कोड आईडी
APAAR ID : इन दोनों स्कूलों में विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का काम जारी है।कई ऐसे निजी स्कूल है जो अपार आईडी बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अब ऐसे निजी स्कूलों की मान्यता को खत्म करने की तैयारी की जा रही है।
स्कूलों को शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जा रहा है जिन निजी स्कूलों में बहुत कम छात्रों की अपार आईडी बनाई गई है।उनसे नोटिस में पूछा जा रहा है कि क्यों अपार आईडी अभी तक नहीं बनवाई है। स्कूल संस्कारों को ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।तो उनकी मान्यता को निलंबित किया जा सकता है
जानकारी के अनुसार कई महीने से स्कूलों में छात्र-छात्राओं के अपर आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। जिले में ऐसे भी स्कूल है जिन्होंने बहुत कम विद्यार्थियों की अपार आईडी बनवाई है।निजी स्कूलों को यह अपार आईडी बनाना है और ऐसे कई स्कूल हैं जिन में बहुत ही कम विद्यार्थियों ने अपर आईडी बनवाई है।
स्कूल की मान्यता निलंबित करने की कार्रवाई
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है की संतोषजनक जवाब नहीं दिए तो स्कूल की मान्यता को निलंबित करने की कार्यवाही की जाएग। सरकार द्द्वारा निर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग योजना अधिकारी ने बताया है की अपार आईडी नहीं बनाने वाले कई निजी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं।
अपार आईडी कार्ड में यह जानकारी होगी
अपार आईडी आधार नंबर की तरह बनाई जाने वाली आईडी है विद्यार्थी बचपन से लेकर हायर एजुकेशन तक शैक्षणिक गतिविधियों का जरूरी दस्तावेज रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है।प्रत्येक विद्यार्थियों को एक खास पहचान इस आईडी के माध्यम से दी जाएगी।
अपार आईडी कार्ड में छात्र का नाम, जन्म तारीख, पता ,फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र ,कैरक्टर सर्टिफिकेट सहित कई जानकारियां उपलब्ध होती हैं कोई विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है और अवार्ड मिलता है तो इसकी जानकारी भी अपार आईडी में संक्षिप्त की जाती है।
12 अंक का यूनिक कोड आईडी
अपार आईडी में विद्यार्थियों को 12 अंक का यूनिक कोड दिया जाता है जिसे अपर आईडी नाम दिया गया है अपार आईडी का पूरा नाम ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री’ है और इसे apaar.education.gov.in वेबसाइट से बनाया जा सकता है।
इस नंबर के सर्च करते ही विद्यार्थियों की सारी जानकारी वन क्लिक के माध्यम से सामने उपलब्ध हो जाती है अधिकारियों द्वारा स्कूलों को बार-बार बोला जा रहा है कि वह हर हाल में अपार आईडी बनाने का काम पूरा करें लेकिन कई स्कूल इसमें लापरवाही कर रहे हैं अब ऐसे स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अपार आईडी का फायदा
अपार आईडी का सबसे बड़ा फायदा होगा कि इससे फर्जी एजुकेशननल डॉक्यूमेंट और डुप्लीकेट मार्कशीट जैसे मामलों पर नकेल कसेगी। फर्जीवाड़े की संभावनाएं बंद हो जाएंगी। कई बार लोग नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी प्राप्त कर लेते हैं।