Anti Corruption : लेखपाल को 10 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन तीन ने पकड़ा ,इस काम के लिए ली जा रही थी रिश्वत
एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को ₹10000 घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया है। और उसको शिकायत दर्ज होने के बाद तहबरपुर थाने के समीप से पकड़ा गया है
Anti Corruption: एंटी करप्शन टीम ने की है बड़ी कार्यवाही और पड़ा है घूस लेते हुए। यह मामला आजमगढ़ के तबाहपुर थाना क्षेत्र के सोडारी गांव निवासी सत्यम राय का है। बताया जा रहा है कि यह मामला जमीन के सीमांकन के लिए निजामाबाद तहसील में दर्ज किया गया है। उनका आरोप है कि हल्का लेखपाल रामदायल त्रिपाठी पैमाईश और रिपोर्ट लगाने के लिए ₹10000 की मांग की गई थी।
और उनकी मांग को पूरा न करने पर कई माह से इस मामले को लटकाया हुआ है ।एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को ₹10000 घूस लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया है। और उसको शिकायत दर्ज होने के बाद तहबरपुर थाने के समीप से पकड़ा गया है।और यह बताया गया है कि यह जमीन की पेमेंट और रिपोर्ट लगाने के लिए घूस मांग रहा था।
पकड़ने के लिए करप्शन टीम ने बनाई योजना
सत्यम राय ने परेशान होकर इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दी और एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के संबंध में जांच शुरू की। तब पीड़ित के आरोप में सत्यता पाई गई।
और लेखपाल को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम ने योजना तैयार की एंटी करप्शन टीम के प्रभारी बृजेश द्विवेदी निरीक्षक हरवंश कुमार शुक्ला, शैलेंद्र सिंह और आनंद कुमार वर्मा, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पीड़ित सत्यम राय को केमिकल लगे ₹500 के 20 नोट दिए।
घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
एंटी करप्शन टीम ने योजना तैयार की और लेखपाल को रुपए लेने के लिए सत्यम राय को त्योहार पर थाने के पास पेट्रोल पंप पर बुलाया गया।इसके बाद एंटी करप्शन की टीम सतर्क हो गई। और सत्यम ने जैसे ही लेखपाल को केमिकल लगे नोट दिए और एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया।
लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी दुबौली निकासीपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर का निवासी है। लेखपाल को घूस लेने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया ।यह भी बताया गया की लेखराम कंधरापुर थाना क्षेत्र में शहर से सटे बिजोरा कॉलोनी भवन नाथ में किराए के मकान में रहता है।
लेखपालो की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है
सूचना से यह पता चला है कि लेखपाल की गिरफ्तारी आजमगढ़ जिले में कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कलेक्ट में शिक्षा विभाग के बाबू होमगार्ड और बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला प्रशासन अपने भले ही तमाम दवा दावे कर ले पर ऐसे लोग सुधरेंगे नहीं इसी कारण से आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ऐसे घूसखोर पैसे लेते है। इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए