एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्यवाही, दरोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
एक ताजा मामला जिसमें सीओ हैदरगढ़ के कार्यालय में हेड पेशी पर तैनात दरोगा अशोक पांडे एक ग्राम चौकीदार को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
- रिश्वतखोरी का ताजा मामला
- मामले की जांच सीओ हैदरगढ़ कर रहे
- ₹30000 की रिश्वत की मांग की
Anti Corruption Team : यूपी के बाराबंकी में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्यवाही की है आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। और यूपी से ऐसा ही एक ताजा मामला जिसमें सीओ हैदरगढ़ के कार्यालय में हेड पेशी पर तैनात दरोगा अशोक पांडे एक ग्राम चौकीदार को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।और बताया जा रहा है कि आरोपी इसी महीने दीवान से दरोगा के पद पर प्रमोट हुआ था।
मामले की जांच सीओ हैदरगढ़ कर रहे
हैदरगढ़ कोतवाली में 27 नवंबर 2024 को आग लगे की घटना घर में घुसकर मारपीट करने का एक केस दर्ज हुआ था।इस मामले की जांच सीओ हैदरगढ़ कर रहे थे। और इसी केस में भिखारीपुर गांव के रवि चंद्र तिवारी सहित तीन लोगों का नाम सामने आया।जिसके दौरान उन्हें गलत पाए जाने पर 17 जनवरी को हटा दिया गया।
₹30000 की रिश्वत की मांग की
और 29 जनवरी को मुकदमे का आरोप पत्र भी अदालत में प्रस्तुत किया गया इसके बाद ठकराही के चौकीदार रामकुमार के माध्यम से हेड पेशी अशोक पांडे रवि के पक्ष को नाम हटाने के बदले में 30000 की धनराशि न देने के लिए परेशान कर रहा था। उसने ₹30000 की रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत लेते हुए थे रंगे हाथों दबोच
रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीढिटनेस की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी टीम ने एक दाल तैयार किया और गुरूबार को को कार्यालय के पास रवि चंद्र तिवारी को रिश्वत लेते हुए थे रंगे हाथों दबोच जैसे ही चौकीदार के जरिए अशोक पांडे ने ₹30000 हाथ में रखे वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने चौकीदार को रंगे हाथों दबोच लिया।
उसे करीब 14 किलोमीटर दो कोठी थाने लाया गया एंटी करप्शन टीम की निरीक्षक अनुराधा ने इस मामले की तहकीकात की है एसपी अखिलेश नारायण तिवारी ने कहा है कि दरोगा को निलंबित का चौकीदारी को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।