ACB Action : एंटी करप्शन की टीम ने राजस्थान और यूपी में बड़ी कार्यवाही की, रिसवत लेते हुए अधिकारी को पकड़ा,जानिए पूरा मामला
एक मामला राजस्थान और एक मामला यूपी का सामने आया है जिसमे बिजली विभाग के जेई और संविदा लाइनमैन को 16 हजार की रिसवत लेते हुए पकड़ा है।
- SDM के रीडर के साथ दलाल रिश्वत लेते पकड़ा
- स्टे आदेश करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत
- 16000 की रिसवत लेते हुए जेई और लाइनमैन गिरफ्तार
ACB Action : कर्मचारी और अधिकारियो को आय दिन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जा रहा है। एंटी करप्शन की टीम ने दो शहरों से बड़ी कारवाही की है जिसमे एक मामला राजस्थान और एक मामला यूपी का सामने आया है जिसमे बिजली विभाग के जेई और संविदा लाइनमैन को 16 हजार की रिसवत लेते हुए पकड़ा है। वही एसडीएम के रीडर के साथ एक दलाल को 50 हजार की रिसवत लेते हुए पकड़ा गया है।
SDM के रीडर के साथ दलाल रिश्वत लेते पकड़ा
राजस्थान के बूंदी जिले में टोंक और भीलवाड़ा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनवा एसडीएम ऑफिस में छापा मार कारवाही की है। जिसमें SDM के रीडर के साथ एक दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हुए।इस दौरान एसीबी के हाथ से से आरोपी ने भागने की भी कोशिश कर रहे थे।
लेकिन आरोपी एसीबी के बिछाए हुए जाल से भाग नहीं पाए।एसीबी की कार्रवाई से नैनवा एसडीएम दफ्तर में सन्नाटा छा गया। एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन एक मामले में स्टे लगाने को लेकर पीड़ित से रीडर द्वारा दलाल सफाईकर्मी के मार्फत 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने टोंक एसीबी में दर्ज करवाई थी।
स्टे आदेश करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत
टोंक एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बयान दिया की कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर टोंक एसीबी इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मारूती नन्दन जो वरिष्ठ सहायक (रीडर) नैनवा उपखण्ड अधिकारी के रूप में पदस्थापित है और दलाल लक्ष्मीकात जो नैनवा हाल में सफाईकर्मी को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल ने बताया कि एसीबी के टोंक कार्यालय पर एक पीड़ित ने शिकायत इस आशय की थी की आरोपी द्वारा परिवादी के एसडीएम कोर्ट में लंबित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।
16000 की रिसवत लेते हुए जेई और लाइनमैन गिरफ्तार
यूपी के बांदा में निजी नलकूप के आवेदन के बाद सर्वे के नाम पर 16000 रुपए की रिश्वत लेते बिजली विभाग के जेई और संविदा लाइनमैन को एंटी करप्शन बुरी की टीम ने पड़ा है। जसपुर बिजली उपकेंद्र से उन दोनों को पकड़ लिया गया है।जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जसपुर क्षेत्र रामपुर गांव निवासी 55 वर्ष या हनीफ ने 10 फरवरी को निजी नलकूप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
आवेदन के बाद बिजली विभाग के ऑनलाइन में सर्वे करते हैं आवेदन के काफी दिनों बाद भी सर्वे के लिए कोई नहीं आया। जेई रविंद्र कुमार ने उन्हें संविधान लाइनमैन आलोक मिश्रा के पास भेजो आलोक ने कहा कि सर्वे के लिए ₹20000 लगेंगे बुजुर्ग ने इतने रुपए न होने की बात कही तो उन्होंने सर्वे से इनकार कर दिया। फिर एंटी करप्शन टीम को हनीफ ने शिकायत कर दी शिकायत पर ट्रैप जाल बिछाया गया। जिसके बाद हनीफ 17 मार्च को फिर लाइनमैन से मिले 16000 रुपए देने की बात पर लाइनमैन तैयार हो गया रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
यह भी पढ़ें:-Road Accident : कैम्पर और कार की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जल गए