हाय हाय मौसम :14 मार्च से बदल जाएगा प्रदेश का मौसम,कही पड़ेगी गर्मी,कही हो सकती है बारिश,जानिए मौसम का ताजा हाल

मार्च से में तक अगले 4 महीने में तेज गर्मी का प्रकोप छा सकता है।जैसे 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान लगाया गया है।

  • दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी
  • मार्च में दिन और रातें भी गर्म
  • एमपी के शहरों का तापमान

Aaj Ka Mousam : मध्य प्रदेश में इस साल गर्मी का सीजन जल्द ही आने वाला है।मौसम विभाग की माने तो 15 मार्च के बाद से ही राज्य में गर्म हवाएं चलने लगेगी।जिस दिन और रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ग्वालियर चंबल क्षेत्र सबसे अधिक प्रवाहित होता।

जबकि भोपाल इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में मौत हुई की संभावना जताई जा रही है। मार्च से में तक अगले 4 महीने में तेज गर्मी का प्रकोप छा सकता है।जैसे 15 से 20 दिन हीट वेव चलने का अनुमान लगाया गया है।होली के बाद तापमान में और भी वृद्धि हो सकती है। जिससे कई शहरों में पर 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी क्रम में फरवरी माह के अंतिम दिन गुरुवार को पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई थी।प्रदेश में फरवरी माह में ही 35 डिग्री पार तापमान पहुंच चुका है।

_Mousam
_Mousam

मार्च के शुरुआती दौर में हल्की बारिश के असर

अब मार्च के शुरुआती दौर में हल्की बारिश के असर है। मौसम विभाग की माने तो जबलपुर में 19 वर्ष बाद तो इंदौर में छह वर्ष बाद फरवरी में इतनी गर्मी पड़ी है। भोपाल एवं ग्वालियर भी दो वर्ष बाद फरवरी इतना गर्म रहा। मौसम विज्ञानियों की माने तो।शनिवार को भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी साथ ही कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

एमपी के शहरों का तापमान

खजुराहो  35.2,मंडला 35.5,इंदौर-रतलाम 35.0,धार 34.9,जबलपुर-दमोह 34.6,खंडवा  34.5,गुना 34.4,भोपाल 34.3,टीकमगढ़-बैतूल 34.2,खरगोन 34.0,रीवा-सागर 33.8,ग्वालियर 33.6,सतना 33.4,सिवनी 33.0,उमरिया 33.6,नर्मदापुरम 34.3 और उज्जैन 33.7 डिग्री सेल्सियस है।

मार्च में वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी सक्रिय

पिछले 10 साल के मौसम के ट्रेंड पर नजर डाले तो मार्च महीने में मावठा भी गिर सकता है। इस बार भी कई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। इस वजह से हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना जताई जा रही है। 2 मार्च से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूर्वी-उत्तरी हिस्से  इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

मार्च में दिन और रातें भी गर्म

मार्च में रात का पारा 25 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे दिन के साथ रातें भी गर्म होने की सम्भावना जताई जा रही।लेकिन, मार्च की शुरुआत से पहले ही प्रदेश में रातें गर्म होने लगी। गुरुवार-शुक्रवार की रात में कई शहरों में पारा 18 डिग्री के पार पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:आज के दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी,जानिए आज का राशिफल

 

Related Articles