62 लाख रूपये के ईनामी 4 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराने मे बडी सफलता..आईजी संजय सिंह
आईजी ने जवानों की पीठ थपथपाते हुये कहा कि नक्सली खात्मा को लेकर लगातार अभियान चल रहा हैं।
- कल मुठभेड़ मे मारी गई 4 हार्डकोर महिला नक्सली
- 62 लाख रूपये के ईनामी थी चारों महिला नक्सली,दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज
- गढ़ी थाना के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट केंप के निकट हुई थी मुठभेड़
Naxalite operation : बालाघाट मे हॉकफोर्स व जिला पुलिस बल ने 4 हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराने मे बडी सफलता मिली थी। मारी गई नक्सलियों की शिनाख्त हो गई हैं। जिसमें आशा कान्हा भोरमदेव एरिया कमेटी में कमांडर और शीला, रंजीता, लख्खे कान्हा भोरमदेव दलम में सदस्य थी।
जिनके खिलाफ कुल 62 लाख रूपये का ईनाम था। पुलिस ने चारों के शव को बरामद कर सुरक्षित रखवा दिया हैं। सभी के खिलाफ दर्जन भर से अधिक अपराध दर्ज हैं। सभी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली है.
नक्सल ऑपरेशन को लेकर पत्रकारवार्ता
नक्सल ऑपरेशन को लेकर आयोजित पत्रकारवार्ता में बालाघाट जोन के आईजी संजय सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप यह मुठभेड़ हुई हैं। मुठभेड़ मे अन्य नक्सली घायल हुए है। जिन्हे उनके साथी घने जंगल का फायदा उठाते हुये लेजाने मे सफल हो गए। जिसके चलते जंगल में 12 से अधिक सर्चिंग टीम लगभग 500 से अधिक जवानों को जंगल में उतारा गया हैं। जो संर्चिंग कर रही हैं।
नक्सलीयों के आने की सुचना मिली थी
2 दर्जन से अधिक की संख्या में हथियारों से लेस नक्सलीयों के आने की सुचना मिली थी. जिस सूचना पर हॉकफोर्स और जिला पुलिस टीम को सर्चिंग पर भेजा गया। इस दौरान गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के पास जब सर्चिंग टीम पहुंची थी कि नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। हॉकफोर्स की ओर से संबंधित नक्सलियों को सरेंडर करने के लिये ऑफर दिया गया।
लेकिन नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग कर जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस व हॉकफोर्स को बड़ी सफलता मिली। इस आमने सामने की मुठभेड़ मे 4 हार्डकोर महिला नक्सलियों सहित 4 नक्सलियों को को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई।
जवानों की पीठ थपथपाते हुये कहा
नक्सलियों के पास से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक 303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जप्त की गई है। आईजी ने जवानों की पीठ थपथपाते हुये कहा कि नक्सली खात्मा को लेकर लगातार अभियान चल रहा हैं। जिसमें लगातार सफलता मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें:-लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा पटवारी, 23,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार